आगे के लक्ष्य
हमारा लक्ष्य अभ्यर्थियों को वहनीय , सुलभ व समावेशी तरीक़े से उनके सपने तक पहुँचाना है , अतः फ़रवरी 2022 से
- पूर्ण GS व CSAT के course जारी करने का प्रयास
- मुख्य परीक्षा हेतु टेस्ट सिरीज़
- अन्य सिविल सेवाओं जैसे BPSC आदि के लिए test व पाठन सामग्री लाने हेतु प्रयास
- RO/ ARO तक विस्तार
UPSC हिन्दी क्यों ?
हमारी टीम सिविल सेवा अभ्यर्थियों की टीम है , जो कि हमसे जुड़े लोगों को 24 घंटे ग्रुप सपोर्ट प्रदान करती है ।
जो भी अभ्यर्थी हमारे साथ paid courses में शामिल हैं ,हम उनके साथ समय- समय पर zoom , Google meet के ज़रिए जुड़ते है और वो भी एक परिवार की भाँति सुझाव देते है कि किस प्रकार UPSC हिन्दी को और बेहतर बनाया जा सकता है । –UPSC हिन्दी का अन्य किसी भी YouTube चैनल से view/subscriber ratio ज़्यादा है , जो की हमारे प्रति लोगों के भरोसे को प्रदर्शित करता है । –हमारी टीम में स्वयं ASPIRANT है जिससे हम परीक्षा की गतिशीलता के अनुसार रणनीति में ज़रूरी बदलाव करते रहते है, और ट्रेंड्स को पकड़े रहते हैं ,जो की किसी भी अन्य संस्थान (जो निर्धारित ढर्रे पर चले जा रहे हैं) के विपरीत है । Learn Moreहमारी टीम सिविल सेवा अभ्यर्थियों की टीम है , जो कि हमसे जुड़े लोगों को 24 घंटे ग्रुप सपोर्ट प्रदान करती है ।
जो भी अभ्यर्थी हमारे साथ paid courses में शामिल हैं ,हम उनके साथ समय- समय पर zoom , Google meet के ज़रिए जुड़ते है और वो भी एक परिवार की भाँति सुझाव देते है कि किस प्रकार UPSC हिन्दी को और बेहतर बनाया जा सकता है । –UPSC हिन्दी का अन्य किसी भी YouTube चैनल से view/subscriber ratio ज़्यादा है , जो की हमारे प्रति लोगों के भरोसे को प्रदर्शित करता है । –हमारी टीम में स्वयं ASPIRANT है जिससे हम परीक्षा की गतिशीलता के अनुसार रणनीति में ज़रूरी बदलाव करते रहते है, और ट्रेंड्स को पकड़े रहते हैं ,जो की किसी भी अन्य संस्थान (जो निर्धारित ढर्रे पर चले जा रहे हैं) के विपरीत है । Learn Moreयूपीएससी हिंदी यूट्यूब वीडियोस को देखे
हमारे यूट्यूब चैनल पर जा कर देंखे, सफलता की कहानी टॉपर की जुबानी। यूपीएससी 2020 टॉपर से सीखे गुरुमंत्र।
वीडियो देखेसिद्धिर्भवति कर्मजा
UPSC HINDI एक उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थान है जिसका उद्देश्य विशेष तौर पर हिन्दी माध्यम में क्रांति लाना है। UPSC HINDI अपने ध्येय वाक्य “सिद्धिर्भवति कर्मजा” को श्रीमद्भागवतगीता से ग्रहण करता है।
Telegramहमारे अनुभवी शिक्षक
मिलिए हमारे अनुभवी शिक्षकों से जो कई वर्षो से छात्रों की सफलता के लिए सहायता कर रहे। किसी भी प्रश्न के लिए संपर्क करे।
What Students Says
मेरी मुख्य परीक्षा के उत्तर लेखन में UPSC हिन्दी के YouTube एवं टेलीग्राम चैनल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है । जो निम्न बिन्दुओं में अंकित है :- -उत्तर लेखन में तारतम्यता को कैसे बनाए रखा जाये । -आँकड़ों को कैसे उपयोग में लाया जाए । मूलतः चैनल के द्वारा उपलब्ध करायी जाने वाली अध्ययन सामग्री विशिष्ट एवं एकीकृत है ; जिसकी भाषा सहज एवं सुगठित तथा शैली रोचक है । अध्ययन सामग्री के साथ - साथ आपका व्यक्तिगत मार्गदर्शन जो एक अनुभव से बढ़कर ऊर्जान्वित करने वाला होता है ।
रोहित मिश्रा
क्षेत्रीय वन अधिकारी 2019उत्तर लेखन के सृजन बैच से जुड़कर प्रश्न की सही समझ , केस स्टडी, आँकडों तथा तथ्यों से कथन की पुष्टि से उत्तर लेखन में वैल्यू एडिशन किया । जिससे मुख्य परीक्षा में लगभग 8 प्रश्न छूटने के बाद भी मेरा अंतिम चयन हुआ ।