सिविल सेवा परीक्षा परिचय
प्रत्येक वर्ष संघ लोक सेवा आयोग विभिन्न सेवाओं जैसे भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय राजस्व सेवा (IRS) आदि हेतु अभ्यर्थियों का चयन करने के लिए सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन करती है । इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी भाग लेते हैं, जिनमें से कुछ को ही इन पदों को धारण करने का सुअवसर प्राप्त होता है ।
प्रारम्भिक परीक्षा :इस चरण में 2 अनिवार्य प्रश्न पत्र होंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न पत्र 200 अंको का होगा ।
- दोनों प्रश्न – पत्र वस्तुनिष्ठ (बहुविकल्पीय) होंगे ।
- परीक्षा का पेपर -॥ अर्हक पेपर होगा जिसके लिए न्यूनतम अर्हक अंक 33% निर्धारित किए गए हैं ।
- प्रश्न पत्र हिन्दी व अंग्रेज़ी दोनों भाषा में होगी
- प्रत्येक प्रश्न पत्र दो घंटे की अवधि का होगा ।
- प्रश्न पत्र – । 100 प्रश्न , 200 अंक का व प्रश्न पत्र – ॥( सिविल सेवा अभिवृत्ति परीक्षा) 80 प्रश्न , 200 अंक का होता है ।
- दोनों प्रश्न पत्रों में निगेटिव मार्किंग की व्यवस्था होती है , जिसमें 3 उत्तर ग़लत होने पर 1 सही उत्तर के बराबर अंक काट लिए जाते हैं ।
- प्रत्येक प्रश्न के लिए चार वैकल्पिक उत्तर दिए जाते हैं उम्मीदवार द्वारा प्रत्येक प्रश्न के लिए दिए
- यदि कोई उम्मीदवार एक से अधिक उत्तर देता है, तो इसे ग़लत उत्तर माना जाता है।
- यदि उम्मीदवार द्वारा कोई प्रश्न हल नहीं किया जाता है, अर्थात् उम्मीदवार द्वारा उत्तर नहीं दिया जाता है, तो उस प्रश्न के लिए कोई दंड नहीं दिया जाता है।
यह सिविल सेवा परीक्षा का दूसरा चरण होता है , जिसमें सब्जेक्टिव (व्याख्यात्मक) प्रश्न पूछे जाते हैं । प्रश्न पत्रों का विवरण कुछ इस प्रकार है|
अर्हक प्रश्न पत्र :प्रश्न पत्र -क (300 अंक)
संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित भाषाओं में से उम्मीदवारों द्वारा चुनी गयी कोई एक भारतीय भाषा
प्रश्न पत्र -ख (300 अंक)अंग्रेज़ी
वरीयता क्रम के लिए जिन प्रश्न पत्रों को आधार बनाया जाएगा
- प्रश्न पत्र – । निबंध (250 अंक)
- प्रश्न पत्र – ।। सामान्य अध्ययन-I (250 अंक)
प्रश्न पत्र-III
– सामान्य अध्ययन-II (250 अंक) (शासन व्यवस्था, संविधान, शासन-प्रणाली सामाजिक न्याय तथा अंतर्राष्ट्रीय संबंध)
प्रश्न पत्र-IV– सामान्य अध्ययन-III (250 अंक) (प्रौद्योगिकी, आर्थिक विकास, जैव विविधता, पर्यावरण, सुरक्षा तथा आपदा प्रबंधन)
प्रश्न पत्र -V– सामान्य अध्ययन- IV (250 अंक) (नीतिशास्त्र, सत्यनिष्ठा और अभिरूचि)
प्रश्न पत्र- VI– वैकल्पिक विषय प्रश्न-पत्र-I (250 अंक)
प्रश्न पत्र- VII
- वैकल्पिक विषय प्रश्न-पत्र – ।। (250 अंक)उप योग (लिखित परीक्षा) (1750 अंक)व्यक्तित्व परीक्षण / साक्षात्कार
- मुख्य परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार / व्यक्तित्व परीक्षण एक बोर्ड द्वारा किया जाता है , जिसमें उम्मीदवार की मानसिक सतर्कता , आलोचनात्मक ग्रहण शक्ति , निर्णय की शक्ति , नैतिक ईमानदारी आदि की जांच की जाती है ।
- साक्षात्कार के लिए आयोग ने 275 अंक निर्धारित किया है , जो की अंतिम चरण में निर्णायक भूमिका निभाता है।