हमारे बारे में

'UPSC हिन्दी' संछिप्त परिचय

UPSC HINDI एक उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थान है जिसका उद्देश्य विशेष तौर पर हिन्दी माध्यम में क्रांति लाना है। UPSC HINDI अपने ध्येय वाक्य “सिद्धिर्भवति कर्मजा” को श्रीमद्भागवतगीता से ग्रहण करता है एवं इसके सार को छात्रों के मध्य प्रसारित करता है कि “अभ्यास से ही सफलता प्राप्त होती है।”

UPSC HINDI वर्तमान में संघ लोक सेवा आयोग एवं राज्य लोक सेवा आयोग के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। भविष्य में UPSC HINDI अन्य सभी परीक्षाओं के लिए भी विद्यार्थियों को वहनीय, गुणवत्तापूर्ण एवं प्रभावी शिक्षण के साथ मार्गदर्शन उपलब्ध कराने हेतु प्रयासरत है।

View Courses

अब हिन्दी माध्यम में भी सामग्री की उपलब्धता की कमी नहीं रह गयी है , किंतु अप्रोच की कमी अभी भी बरकरार है , हमारा वर्तमान फ़ोकस सामग्री नही अपितु अप्रोच पर है , जिसमें हम सब अपने अनुभव के प्रयोग से छात्रों में सुधार लाने का प्रयास कर रहे हैं । -प्रारम्भिक परीक्षा हेतु टेस्ट सिरीज़ : यू॰पी॰एस॰सी॰ व यू॰पी॰पी॰एस॰सी॰ हेतु प्रारम्भिक परीक्षा टेस्ट सिरीज़ ।

अंग्रेज़ी माध्यम की तुलना में हिन्दी माध्यम हेतु कोई ‘दैनिक उत्तर लेखन कार्यक्रम’ नहीं था, इसलिए हमने ‘सृजन’ के रूप में इसकी शुरुआत की जिससे प्रति प्रश्न कंटेंट enrichment हो सका और UPSC हिन्दी ने 3 माह में ही सफलता हासिल किया जिसमें हमारे प्रथम बैच के 15 में से 4 छात्र interview के लिए चयनित हुए व एक अभ्यर्थी का अंतिम चयन भी हुआ ।

मॉक साक्षात्कार या परीक्षण : UPSC हिन्दी ने अभी तक जितने भी मॉक साक्षात्कार कराया है , सभी के सभी लोगों का चयन हुआ , क्योंकि अभ्यर्थियों से प्रश्न भी मॉक साक्षात्कार जैसे ही पूछे गए । –अंकुरण : वर्तमान में ‘हिन्दी साहित्य’ व पी॰एस॰आई॰आर॰ वैकल्पिक विषय हेतु उत्तर लेखन कार्यक्रम । –रैपिड रिवीज़न प्रोग्राम : प्रारम्भिक परीक्षा हेतु अंतिम समय में रिवीजन हेतु क्रैश कोर्स

About Us

Learn New Skills to Go Ahead for Your Career

We can support student forum 24/7 for national and international students.

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua. Ut nisi ut aliquip ex ea commodo consequat.

A place where you can achieve

Education encompasses both the teaching and learning of knowledge, proper conduct, and technical competency.

View Courses

100,000 online courses

Real innovations and a positive customer experience are the heart of successful communication.

  • Activate listening
  • Brilliant minds
  • Better best wow!
  • Branding it better!

Expert instruction

Real innovations and a positive customer experience are the heart of successful communication.

  • Creating results.
  • Expect more
  • Good thinking
  • In real we trust

Lifetime access

Real innovations and a positive customer experience are the heart of successful communication.

  • Stay real always.
  • We have you covered
  • We turn heads
  • Your brand promoted

UPSC हिन्दी क्यों ?

आई॰आई॰टी॰ रूड़की में अपने स्नातक के तीसरे वर्ष में ही मैंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी । उस समय मुख्य चुनौती यह थी कि माध्यम कौन सा चुना जाए ? चूँकि अंग्रेज़ी में मैं बहुत सहज नहीं था जबकि हिन्दी में पाठ्यक्रम सम्बंधित सामग्री की उपलब्धता सीमित थी , ख़ासतौर पर वैकल्पिक विषय को लेकर यह एक चुनौती बनी हुई थी

2018 में मैंने स्नातक पूरा किया और उसी वर्ष UPSC का प्रथम प्रयास दिया , तैयारी अच्छी होने के कारण प्रारंभिक परीक्षा में 128.66 अंक आए और मुख्य परीक्षा के लिए चयन हुआ , खुद की कमियाँ, गुणवत्ता पूर्ण उत्तर लेखन का अभाव, वैकल्पिक विषय भूगोल की भी सामग्री उपलब्ध नहीं होना आदि कारणों से 2018 में मुख्य परीक्षा के दौरान इससे समस्या दिखी और उस वर्ष चयन न हो सका ।

2019 की तैयारी के दौरान मैंने अपने पूर्व की कमियों को देखा और दैनिक रूप से अभ्यास प्रारम्भ किया चूँकि हिन्दी माध्यम में कोई ऐसा प्लेट्फ़ॉर्म नहीं था जो कि दैनिक रूप से कॉपी चेक करे जबकि अंग्रेज़ी माध्यम में ऐसे प्लेट्फ़ॉर्म की भरमार थी । अतः उस दौरान मुझे यह महसूस हुआ कि मेरा दैनिक मूल्यांकन नहीं हो पा रहा है और न ही कोई सुधार हो पा रहा है , लेकिन फिर भी स्वयं से ही अपने बड़े भाई के साथ उत्तर लेखन जारी रखा और आपस में हम लोगों ने एक दूसरे के उत्तर लेखन को निखारने का प्रयास किया ।

दैनिक रूप से अभ्यास के दौरान उस वर्ष मुख्य परीक्षा अच्छा हुआ और साक्षात्कार हेतु चयन हो गया , चूँकि वैकल्पिक विषय की न तो तैयारी अच्छी हो पायी थी न ही अभ्यास हो पाया था । इस कारण अंतिम चयन कुछ अंकों से रुक गया । इसी कमी को सुधारने के लिए 2019 के मुख्य परीक्षा के बाद यह प्रतीत हुआ कि हिंदी माध्यम में कोई प्लेट्फ़ॉर्म नहीं है तो क्या हुआ? क्यों न खुद इस पहल की शुरुआत की जाए ? अतः स्वयं अभ्यास के लिए YouTube पर उत्तर लेखन कार्यक्रम शुरू किया , जहाँ अभ्यर्थियों का समर्थन मिला और उन्हीं लोगों ने इसे अन्य लोगों तक विस्तार करने को कहा ।

यहीं से औपचारिक रूप से ‘UPSC हिन्दी’ की नींव पड़ी और मेरे बड़े भाई सत्यप्रकाश , छोटे भाई सौम्य, मित्रवत भ्राता रमनदीप और निशांत के साथ ‘सृजन’ के माध्यम से हमने इस प्रचंड पहल का आरम्भ किया ।

00

Expert Instructors

00

Total Courses

00

Happy Students

00

Creative Events

आगे के लक्ष्य

हमारा लक्ष्य अभ्यर्थियों को वहनीय , सुलभ व समावेशी तरीक़े से उनके सपने तक पहुँचाना है , अतः फ़रवरी 2022 से

  • पूर्ण GS व CSAT के course जारी करने का प्रयास
  • मुख्य परीक्षा हेतु टेस्ट सिरीज़
  • अन्य सिविल सेवाओं जैसे BPSC आदि के लिए test व पाठन सामग्री लाने हेतु प्रयास
  • RO/ ARO तक विस्तार
बेस्ट गुरु

हमारे अनुभवी शिक्षक

मिलिए हमारे अनुभवी शिक्षकों से जो कई वर्षो से छात्रों की सफलता के लिए सहायता कर रहे। किसी भी प्रश्न के लिए संपर्क करे।

Testimonials

What Students Says

यूपीएससी हिंदी यूट्यूब वीडियोस को देखे

हमारे यूट्यूब चैनल पर जा कर देंखे, सफलता की कहानी टॉपर की जुबानी। यूपीएससी 2020 टॉपर से सीखे गुरुमंत्र।

वीडियो देखे
http://यूपीएससी%20हिंदी%20यूट्यूब%20वीडियोस%20को%20देखे
http://सिद्धिर्भवति%20कर्मजा

सिद्धिर्भवति कर्मजा

UPSC HINDI एक उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थान है जिसका उद्देश्य विशेष तौर पर हिन्दी माध्यम में क्रांति लाना है। UPSC HINDI अपने ध्येय वाक्य “सिद्धिर्भवति कर्मजा” को श्रीमद्भागवतगीता से ग्रहण करता है।

Telegram