हमारे बारे में
'UPSC हिन्दी' संक्षिप्त परिचय
हमारी टीम सिविल सेवा अभ्यर्थियों की टीम है , जो कि हमसे जुड़े लोगों को 24 घंटे ग्रुप सपोर्ट प्रदान करती है ।

'UPSC हिन्दी' एक उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थान है जिसका उद्देश्य विशेष तौर पर हिन्दी माध्यम में क्रांति लाना है। 'UPSC हिन्दी' अपने ध्येय वाक्य “सिद्धिर्भवति कर्मजा” को श्रीमद्भागवतगीता से ग्रहण करता है एवं इसके सार को छात्रों के मध्य प्रसारित करता है कि “अभ्यास से ही सफलता प्राप्त होती है।”

'UPSC हिन्दी' वर्तमान में संघ लोक सेवा आयोग एवं राज्य लोक सेवा आयोग के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। भविष्य में UPSC HINDI अन्य सभी परीक्षाओं के लिए भी विद्यार्थियों को वहनीय, गुणवत्तापूर्ण एवं प्रभावी शिक्षण के साथ मार्गदर्शन उपलब्ध कराने हेतु प्रयासरत है।

आगे के लक्ष्य

हमारा लक्ष्य अभ्यर्थियों को वहनीय , सुलभ व समावेशी तरीक़े से उनके सपने तक पहुँचाना है , अतः फ़रवरी 2022 से

  • पूर्ण GS व CSAT के course जारी करने का प्रयास
  • मुख्य परीक्षा हेतु टेस्ट सिरीज़
  • अन्य सिविल सेवाओं जैसे BPSC आदि के लिए test व पाठन सामग्री लाने हेतु प्रयास
  • RO/ ARO तक विस्तार
Trusted By 25K+

00

समाप्त अध्ययन

00

पंजीकृत शिक्षार्थी

00

ऑनलाइन प्रशिक्षक

00%

संतुष्टि दर

UPSC/UPPSC PRE TIME

Image
  • कोर्स समय :
    • 120 Class (1 Hr x 120 Class = 120 Hr)
  • शुल्क :
    • ₹ 1500/-
  • टॉपिक्स:
    भारतीय इतिहास (20 Class) • भारतीय राजव्यवस्था (20 Class) • सामान्य भूगोल (20 Class) • पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी (10 Class) • सामान्य अर्थव्यवस्था (15 Class) • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (15 Class) • समसामयिकी: PT 365 UPDATED (VISION Magazine) (20 Class)
  • कोर्स तत्व:
    • 120 Hr Classes • Integrated Syllabus: Static Portion ✔ + Current Affairs ✔ • स्त्रोत- 1. घटनाचक्र चित्रात्मक प्रस्तुति ✔ 2. PT 365 UPDATED ✔ 3. UPSC PYQ ✔ • नियमित Guidance & Motivation ✔ • शॉर्टनोट्स एवं स्टडी मटेरियल ✔ • To The Point ✔ • कम समय में Revision ✔
  • कोर्स वैलिडिटी
    • UPSC Prelims 2022 तक।
प्रोग्राम्स

हमारे अन्य प्रोग्राम्स

UPSC हिंदी अपने सभी छात्रों के लिए जो UPSC / UPPSC की तयारी कर रहे है उनके लिए कई सरे प्रोग्राम्स को प्रस्तावित करता है। उनमे से कुछ नीचे दिए गए है।

Dhruv Crash Course For Mains

इस कार्यक्रम का नाम ‘ध्रुव’ तारे के नाम पर रखा गया है । बैच के माध्यम से हर छात्र को ध्रुव तारे की तरह ही अपने जीवन में प्रकाशित होना है जो समाज को एक चमक प्रदान कर सके।

Srijan-Monthly Answer Writing Program

UPSC हिंदी सृजन – मासिक उत्तर लेखन कार्यक्रम को बहुत ही सटीक तरीके से और स्मार्ट ट्रिक्स के साथ आपको सीखाने का प्रयास करती है।

UPPSC Pre Test

UPSC हिंदी अपने सभी छात्रों के लिए जो UPSC / UPPSC की तयारी कर रहे है उनके लिए PRE की तयारी के साथ साथ टेस्ट की सुविधा भी उपलब्ध कराती है। जिससे वो अपने कमियों को जान सके और उन पर अच्छे से फोकस कर सके।

UPSC Pre Test Series

UPSC हिंदी अपने सभी छात्रों के लिए जो UPSC की तयारी कर रहे है उनके लिए PRE टेस्ट की तयारी को एक सीरीज के माध्यम से अपने छात्रों को उपलब्ध कराती है।

Testimonials

What Our Students Says

Our Qualified Students